डायग्नोस्टिक सेंटर का प्रतिनिधियों ने किया उद्घाटन
न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित सुभाष चौक के सामने अंश डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ गुरुवार को समारोहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे जिप सदस्य रामसेवक दांगी व बरवाडीह मुखिया संदीप कुमार सुमन उफ महेश दांगी ने संयुक्त रुप से विधिवत फीता काट कर उद्धघाटन किया। उद्घाटन के पश्चात प्रतिनिधियों सेंटर के पुष्पित-पल्लवित होने की कामना करते हुए कहा कि इस तरह हमारे प्रखंड क्षेत्र में सेंटर खुलने से क्षेत्र में मरीजों को किसी भी बीमारी से संबंधित जांच कराने की परेशानी से निजात मिलेगी। सेंटर के संचालक विकास कुमार व दीपेश कुमार ने बताया कि अब चतरा, हजारीबाग का चक्कर लोगों को बिमारियों के जांच के लिए नहीं काटना पड़ेगा। हमारे सेंटर में आधुनिक तकनीक से डायग्नोस्टिक किया जाएगा। साथ ही मरीजों के सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। मौके पर एदला मुखिया, पत्रकार मो. सराजूल, बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष सतीश कुमार के अलावे अन्य शामिल थे।