सीसीएल के सीएमडी ने कोल परियोजना का किया निरीक्षण
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। गुरुवार को सीसीएल के नवपदस्थापित सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मगध कोल परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ ने उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया। सीएमडी ने व्यू पॉइंट से कोल उत्खनन व संप्रेषण संबंधित विस्तृत जानकारी जीएम से प्राप्त की। वहीं पिछले वर्ष निर्धारित लक्ष्य को बेहतर तरीके से हासिल करने की सराहना करते हुवे निरंतरता बनाये रखने की बातें कही। इसके पश्चात फुलबसिया रेलवे साइडिंग का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परियोजना के नवीन कुमार, आरके सिन्हा, एन स्वामी, नलिन चंद्र, शंभूनाथ, मो. अकरम, चंदन चटराज, अभिषेक आंनद सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।