जेएसएलपीएस की महिलाओं की हुई बैठ, विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा

0
83

जेएसएलपीएस की महिलाओं की हुई बैठ, विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के पहरा पंचायत अंतर्गत बरटा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरटा में जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं के ग्राम संगठन की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता आईपीआरपी सुनीता देवी एवं संचालन सक्रिय महिला लक्ष्मी देवी ने किया। जबकी सीसी सुमित्रा देवी व सुनील कुमार विशेष रुप से शामिल थे। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए समूह ऑडिट, सीसी लिकेज आदि की जानकारी समूह/संगठन से जुड़े महिलाओं को दी गई। साथ ही ग्राम स्तर पर कार्यरत केडर को जल्द से जल्द समूह ऑडिट करने का निर्देश देने के साथ गर्मा सब्जी सामूहिक रूप से लगाने बात कही गई। मौके पर जेएसएलपीएस से जुड़ी दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं।