पितीज पंचायत में खराब चापाकलों को पीएचईडी ने कराया दुरुस्त
इटखोरी(चतरा)। गुरुवार को इटखोरी प्रखंड अंतर्गत पितीज पंचायत क्षेत्र में महीनों से खराब पड़े आधा दर्जन चापाकल को पीएचईडी विभाग ने दुरुस्त कराया। बताते चलें कि पितीज पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांव मुहल्ले में आधा दर्जन चापाकल खराब थे। जिससे स्थानीय ग्रामीणों को पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पीएचईडी विभाग ने सूचना मिलते ही पितीज पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांव मुहल्ले में आधा दर्जन खराब चापाकल को दुरुस्त करवाया। इस संबंध में मिस्त्री राम लखन प्रसाद ने बताया कि विभाग के निर्देश पर खराब चापाकल को दुरुस्त किया जा रहा है। इस दौरान अजय दांगी आदि शामिल थे।