आधा किलो अफीम के साथ लावालौंग से दो तस्कर गिरफ्तार
सिमरिया(चतरा)। आधा किलो अफीम के साथ दो तस्कर को लावालौंग थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार प्रियदर्शी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया की गुप्त सूचना मिली थी की लावालौंग थाना थाना क्षेत्र के चुकरु जंगल की तरफ से अफीम लेकर दो तस्कर कोलकोले कि तरफ जाने वाले हैं। सूचना के सत्यापन हेतु बमबम कुमार थाना प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा चुकरु एवं कोलकोले के बीच झरना टोला के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था, उसी दौरान जांच के क्रम में एक मोटरसाइकिल पर बनवार के संदीप कुमार यादव एवं अमलेश यादव आराआतु थाना लावालौंग को 500 ग्राम अर्द्धठोस अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से होंडा शाइन मोटरसाइकिल, विवो कंपनी का एक एवं ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल जप्त किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत लावालौंग थाना में कांड संख्या 15/23 में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।