अंतर्राज्यीय अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस को मिली सफलता, 4 किलो गीला अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, माप तौल मशीन, मोटरसाइकिल भी जब्त
चतरा। पुलिस अधीक्षक राकेष रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक बार फिर अफीम तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतापपुर थाना क्षेत्र से 4 किलो गीला अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार गुरुवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार तस्करों में प्रतापपुर थाना क्षेत्र के चरका खूर्द गांव निवासी इंद्रदेव मिस्त्री का पुत्र राजेश शर्मा तथा बिहार के गया जिला अंतर्गत सलैया थाना क्षेत्र के पथरा निवासी राजेश विश्वकर्मा पिता मनन विश्वकर्मा का शामिल है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने उपरोक्त जानकारी पत्रकारों को देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए अंचलाधिकारी जुल्फिकार अंसारी तथा पुलिस निरीक्षक लव कुमार के संयुक्त नेतृत्व में एक छापेमारी दल गठित कर की गई। छापेमारी दल ने थाना क्षेत्र के चरका खूर्द गांव में राजेश शर्मा के घर से दोनो को 4 किलो गीला अफीम व एक माप तौल मशीन तथा तस्करी में प्रयोग किये जाने वाले हीरो होंडा स्पलेंडर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों से से पुछताछ करने पर बताया कि ग्रामीण इलाके से अफीम खरीद कर बाहर ले जाकर बिक्री करते हैं। गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध प्रतापपुर थाना में कांड संख्या 37/2023 में एनडीपीएस एक्ट के धारा 18/25/27/29 के तहत मामला दर्ज कर दोनो को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया। छापेमारी अभियान में दोनो पदाधिकारियों के अलावे एसआई निताई चंद्र साहा, जितेंद्र उरांव व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।