
भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी में कांटे की टक्कर, 4 जून को खुलेगा किस्मत का पिटारा, इसबार नहीं चला मोदी का जादू, विकास के नाम पर गोलबंद दिखे मतदाता, भाजपा प्रत्याशी के साथ हुआ भीतरघात, पांच लाख पार का नारा हवा में
न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। चतरा लोकसभा के पांच विधानसभा में 20 मई को पांचवे चरण में चुनाव सोमवार को कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। जिसमें चतरा जिले में सिमरिया व चतरा विधानसभा तथा पलामु जिले में पांकी व लातेहार के लातेहार और मनिका विधानसभा शामिल है। इन पांचो विधानसभा का रुझान इसबार काफी चौकाने वाला है। वर्ष 2014 से इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में मोदी के नाम का डंका बजता था, जिसके कारण भाजपा प्रत्याशी अप्रत्याशित मतों से दो बार चुनाव जितते आ रहे थे। परंतु इसबार के लोकसभा चुनाव में मोदी जादू का असर मतदाताओ में देखने को नहीं मिला, विकास का मुद्दा हावी रहा। जिस के कारण इसबार भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर बताया जा रहा है। चुनाव पूर्व मोदी के भरोसे भाजपा वाले पांच लाख पार का नारा दे रहे थे, जो चुनाव बाद हवा हवाई दिखाई पड रही है। इतना ही नहीं पांचो विधानसभा में लोगों से पूछताछ व सर्वे के अनुसार भाजपा प्रत्याशी के साथ अपनो ने भी विश्वास घात किया है, जिसका सीधा फायदा कांग्रेस प्रत्याशी को मिलता दिखाई दे रहा है। हालांकि ऊंट किस और करवट लेगा ए तो कहना मुश्किल है, पर सीधा कांटे की टक्कर कालीचरण सिंह व केएन त्रिपाठी के बीच दिखाई दे रहा है। वैसे प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा अब 4 जून 2024 को खुलेगा तब जाकर दुध का दुध और पानी का पानी हो जाएगा।