
द्वारी पंचायत भवन में हुई चोरी हजारों रू की समान ले उड़े अज्ञात चोर
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत द्वारी पंचायत भवन में बीते रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। इसकी जानकारी मुखिया जगदीश यादव ने देते हुए बताया कि पंचायत भवन में लगा ताला अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में तोड़कर 10 पीस ब्रांड एनर्जी लीडर की सुखी सेल बैट्री, 5 पीस उषा कंपनी का सेलिंग पंखा, दो पीस 300 वाट का सोलर प्लेट चोरी कर लिया गया है। साथ ही मुखिया ने आम लोगों से अपील किया है कि चोर पड़कर जो व्यक्ति सुपुर्द करेगा उन्हें इनाम भी दिया जायेगा। साथ ही चोरी की घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार एसआई सुनील कुमार सिंह दल-बल के साथ पंचायत भवन का निरीक्षण करते हुए जांच पड़ताल में जुट गए हैं।