22 प्रत्याशियों के ईवीएम मशीन में कैद हुए भाग्य, बज्र गृह में बंद कर किया गया सील, कड़ी सुरक्षा में रहेगा पहरा, मतगणना 04 जून को
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा रमेश घोलप एवं उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदान उपरांत सभी ईवीएम व वीवीपैट को प्राप्त कर बुधवार को चतरा महाविद्यालय चतरा के बज्रगृह में सील कर दिया गया। चतरा महाविद्यालय चतरा की सुरक्षा हेतु उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आदेश जारी कर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनुयक्ति भी कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 4 जून 2024 को मतगणना निर्धारित है। इस प्रकार चतरा लोकसभा के 22 प्रत्याशियों के ईवीएम मशीन में कैद हुए भाग्य, बज्र गृह में सील कर, कड़ी सुरक्षा लगा दी गई है। यहां से भाग्य आजमाने वाले उम्मीदवारों में काली चरण सिंह बीजेपी, कृष्णानन्द त्रिपाठी कांग्रेस, नागमणि बसपा, अर्जुन कुमार सीपीआई, कर्मलाल उरांव पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), कामदेव डिहो राण राष्ट्रीय जन उत्कर्ष पार्टी, दर्शन गंझू झारखण्ड पार्टी, दुलेश्वर साव भारतीय जवान किसान पार्टी, विमल लकड़ा आंबेडरकराईट पार्टी ऑफ इंडिया, महेश बांडो बहुजन मुक्ति पार्टी, लव कुमार पंडित भागीदारी पार्टी, संजय कुमार स्नेही लोकहित अधिकार पार्टी, सुमित कुमार यादव समता पार्टी, अर्जुन प्रजापती, मो. अबुजर खां, डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, चंदन कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, योगेश कुमार सिंह, विक्रांत कुमार सिंह, श्रीराम सिंह शामिल हैं। जिले में करीब 63.96 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।