मयूरहंडः 57.54 प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने पर भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी ने जताया आभार 

0
166

मयूरहंडः 57.54 प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने पर भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी ने जताया आभार

न्यूज स्केल संवाददात
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड में कुल 52,200 मतदाताओं में से 30,036 मतदाताओं ने सोमवार को मतदान किया। मतदान में सबसे जायदा महिलाओं ने भाग लिया। सबसे अधिक मतदान परोरिया उत्तरवारी मतदान केंद्र पर 68.84 प्रतिशत तथा सबसे कम मतदान पेटादेरी के मतदान केंद्र संख्या 290 पर 43.43 प्रतिशत हुवा। एनडीए और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी व नेताओं ने क्षेत्र के सभी मतदाताओं के प्रति आभार जताया।