न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/सिमरिया/मयूरहंडः लोकसभा चुनाव 2024 में जिले के सिमरिया, मयूरहंड व पत्थलगडा आदि प्रखंडों में लगभग एक दर्जन 85 से उपर के उम्र वाले वृद्ध मतदाताओं ने भी 20 मई को मतदान कर लोकतंत्र का हिस्सा बने। भले हीं वृद्धों को युवाओं ने कंधे पर उठाकर मतदान केंद्रों तक पहुंचा कर वोट कराया, लेकिन उनमें मतदान के प्रती जज्बा युवाओं से कम नही दिखा। मयूरहंड प्रखंड के 100 वर्षीय रामेश्वर यादव सहित एक दर्जन वृद्धों ने मतदान किया। जब वृद्धों से मतदान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम अपने राष्ट्रीय कर्तव्य को निभाते हुए देश हीत में मतदान किए। अधिकतर वृद्धों ने क्षेत्र के विकास पर भी मतदान करने की बात कही।