गिद्धौरः आधि आबादी ने दिखाई ताकत, मतदान में पुरुष पर भारी महिला मतदाता, 65.67 प्रतिशत रहा प्रखंड में मतदान

0
196

गिद्धौरः आधि आबादी ने दिखाई ताकत, मतदान में पुरुष पर भारी महिला मतदाता, 65.67 प्रतिशत रहा प्रखंड में मतदान

न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर(चतरा)। लोकतंत्र के महापर्व में गिद्धौर प्रखंड के महिला मतदाताओं ने मतदान में पुरुष मतदाताओं को काफी पीछे छोड़ दिया। साबित किया की आधी आबादी पुरुष से कम नहीं है। प्रखंड में लोकसभा चुनाव 2024 की लेकर हुवे मतदान में महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं से 2105 अधिक मतदान किया। प्रखंड का मतदान प्रतिशत 65.67रहा। 31895 मतदाताओं में 20947 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें 9421 पुरुष व 11526 महिला मतदाता है। सबसे ज्यादा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बांय मतदान केंद्र 190, 77.87 प्रतिशत मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। जबकि सबसे कम उत्क्रमित उच्च विद्यालय मंझगांवातरी मतदान केंद्र 166 पर 53.08 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि पिछले बार मतदान केंद्र 164 पर 55.53 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार इस मतदान केंद्र पर 64.57 प्रतिशत मतदान हुआ। बताया गया कि पिछले बार प्रखंड के पांच मतदान केंद्रों पर लक्ष्य से कम मतदान हुआ था। इन केंद्रों पर चलाए गए जागरूकता अभियान का काफी असर दिखा।