
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/सिमरिया/इटखोरी। सिमरिया व मयूरहंड प्रखंड के विभिन्न बूथों पर पहली बार मतदान करने वाले नए युवा मतदाताओं में मुसकान दिखा। नए मतदाताओं के चेहरे पर पहली बार मतदान करने की खुशी साफ झलक रही थी। उत्साह के साथ सभी नए मतदाता कतार में खड़े थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। नए मतदाताओं में खासा उत्साह। इटखोरी के बूथ नंबर 223 में अलका कुमारी ने पहली बार की मतदान, बताया कि पहली बार मतदान करने में काफी खुशी हुई। मतदाता बनने का यह एहसास हमसभी को गौरवान्वित कर रहा है। सभी युवा मतदाताओं ने कहा कि युवाओं को बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेना चाहिए और राष्ट्र के निर्माण में अपना अहम योगदान देना चाहिए।