न्यूज स्केल संवाददाता
गुमला(झारखण्ड)। गुमला जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड रोड़ मनोकामना शिव मंदिर परिसर में शिवम डांस स्टुडियो में समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चो ने पूल पार्टी का आनंद लिया और खूब मस्ती की। इस समर कैंप में गुमला सहित टोटो एवं लोहरदगा के बच्चो ने भाग लिया। मौके पर कार्यक्रम की आयोजिका तृप्ति केसरी ने जहां समर कैंप में मुख्य अतिथि के हाथों विभिन्न प्रतियोगिताएं में भाग लेने वाले बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिता सिंह ने कहा कि शिवाय डांस स्टुडियो की संचालिका तृप्ति केसरी एवं प्रशिक्षण देने वाले से छोटे-छोटे बच्चों में उनके अंदर की प्रतिभाओं को उभरने में काफी महत्व रखता है ऐसे समर कैंप जिसमें बड़ी ही उत्साहित होकर बच्चों ने जहां भाग लिया एवं अपने अपने प्रतिभागियों को विभिन्न प्रतियोगिताएं में अच्छा प्रदर्शन किया गया वह काफी मनोबल बढ़ाने में मदद मिलती है और साथ ही इससे अन्य बच्चों के बीच भी समर कैंप में अपना हुनर दिखाने की जिज्ञासा जागेगी। उन्होंने कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर तृप्ति केसरी सहित सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका बहुमूल्य समय शिवाय डांस स्टुडियो में उपस्थिति के लिए सभी का सहयोग कार्यक्रम की सफलता में अमूल्य योगदान है।