अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक में वर्तमान स्थिति में राजनीति क्षेत्र में समाज की भूमिका पर विचार विमर्श

0
141

हज़ारीबाग:-बैठक में सभी चित्रांशों की राय और वक्तव्य से अवगत होने के उपरांत अध्यक्ष दीपक नाथ सहाय ने कहा कि देश की आजादी के पूर्व और आजादी के उपरांत भी हमारा समाज देश को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाती रही है देश की आजादी ही नहीं धार्मिक दृष्टि कौन से भी अपनी देश की गरिमा के साथ-साथ सनातन धर्म की झंडा को बुलंद करने वाले स्वामी विवेकानंद को भी बुलाया नहीं जा सकता इस्कॉन के संस्थापक शीला प्रभुपlद योगानंद परमहंस सत्संग के संस्थापक योगानंद परमहंस को कौन भूल सकता है जिन्होंने हिंदू धर्म और योग की ख्याति देश-विदेश में फैलाया भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में खुदीराम बोस,डॉ राजेंद्र प्रसाद, लाला लाजपत राय, जयप्रकाश नारायण, लाल बहादुर शास्त्री के साथ साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिनके आजाद हिंद फौज के डर से अंग्रेजों ने 1 साल पूर्व ही भारत को आजाद करके इंग्लैंड भागना पड़ा था। इन लोगों को कौन भूल सकता है देश के संविधान के प्रथम कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद सिन्हा एवं अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद की योगदान अविस्मरणीय है। देश के आजादी के उपरांत प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद देश के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को कौन भारतवासी भूल सकता है तानाशाही के खिलाफ 85 साल के बुजुर्ग हिमालय की तरह खड़ा रहने वाले लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की क्षमता को कौन भूल सकता है। चंद्रशेखर जी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में आर्थिक संकट से निजात दिलाने वाले तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा जी ने जिस धैर्य और सूझबूझ से आर्थिक समस्या समाधान की एव वाजपेई जी के शासनकाल में भारत के वित्त मंत्री रहते हुए राष्ट्रीय हित में फैसला लेने वाले एवं विदेश मंत्री के रूप में जितने अच्छे संबंध दूसरे देशों के साथ था श्री यशवंत सिन्हा जी की दूरदृष्टि का परिणाम था इन महानुभावों को स्मरण करने पर अपने आप में गर्व होता है कि हम सब चित्रांश परिवार के सदस्य हैं इतना ही नहीं फिल्मी दुनिया की बात हो संगीत की बात हो हमारा परिवार हर जगह अपनी कार्यक्षमता से देशवासियों को लोहा मनlते आया हैl इसके बावजूद भी हमारे समाज को नजर अंदाज करते हुए मान सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया है सांसद जयंत सिन्हा को 5 साल लगातार सर्वश्रेष्ठ सांसद एवं सांसद रतन से नवाजा गया। इसके बावजूद इनका लोकसभा का टिकट काट दिया गया है राजनीति में जो भागीदारी दी जानी चाहिए थी वह हमारे समाज को नहीं मिल रहा है इसलिए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि जो दल हमारे समाज को उचित प्रतिनिधित्व देगा मान सम्मान और हमारे समाज के हितों का ख्याल रखेगा हम लोग लोकसभा चुनाव में इस दल का समर्थन देंगे वर्तमान स्थिति में जयप्रकाश पटेल को हाथ छाप में वोट देकर अपना समर्थन देंगे। वर्तमान राजनीतिक प्रवेश में हमारे समाज की गुन एवं कार्य क्षमता को नजर अंदाज किया गया है। जनसंख्या बल कम होने के कारण आज पूरे भारतवर्ष में सभी दलों के द्वारा मात्र चार लोकसभा क्षेत्र में चित्रांश उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है यह विचारणीय प्रश्न है।

हजारीबाग लोक सभा से जयंत सिन्हा जी का टीकट नहीं मिलना हम सबों के लिए बहुत दुखदाई है ऐसी स्थिति में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का यह स्लोगन स्मरण रखते हुए अपने और अपने पड़ोसियों एवं हजारीबाग लोकसभा वासियो को यह बताना अनिवार्य है ।

कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को दिशा निर्देश देते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने अपने पॉलिटिकल डायरी में यह लिखा है कि कोई बड़ा प्रत्याशी केवल इसलिए आपका मत मत पlने का दlवा नहीं कर सकता कि वह किसी अच्छे दल की ओर से खड़ा है दल के हाई कमान ऐसे व्यक्ति को टिकट देते समय पक्षपात किया होगा अतः ऐसी गलती को सुधारना मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है।
इस आदेश को पालन करते हुए हम सबों का यह कर्तव्य होता है कि महामानव के बताए हुए दिशा निर्देश पर चलते हुए आज की वर्तमान स्थिति में अपना मत एवं अपने परिवार के साथ-साथ शुभचिंतकों का मत कांग्रेस उम्मीदवार को हाथ छाप पर बटन दबाकर अपना मत प्रदान करे।हजारीबाग के चित्रांशों का यह दायित्व बनता है कि हजारीबाग के साथ-साथ रांची लोकसभा से अपने चित्रांश परिवार की पुत्री यशस्विनी सहाय को लोकसभा चुनाव में रांची से विजय दिलाने के लिए रांची में रह रहे अपने परिवार के सदस्यों मित्रों शुभचिंतकों को अनुरोध करते हुए सूचित करना है कि अबकी बार चित्रांश परिवार का मान सम्मान एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपने समाज के भविष्य के लिए हाथ छाप पर अपना मत देकर चित्रांश परिवार की पुत्री यशस्विनी सहाय को विजय दिलावें।

.