तेज रफ्तार कोल वाहन का कहर जारी, कोलवाहन के चपेट में आए दादी की मौत पोती गंभीर, रेफर

0
268

तेज रफ्तार कोल वाहन का कहर जारी, कोलवाहन के चपेट में आए दादी की मौत पोती गंभीर, रेफर

न्यूज स्केल संवाददात
सिमरिया (चतरा)। जिले में कोल वाहनों का कहर लगातार जारी है। सिमरिया थाना क्षेत्र के हजारीबाग रोड में लिपदा गांव के पास बीते रात पडोसी के घर से आ रही जितनी देवी पति स्व. लालो साव 55 वर्ष की मौत अज्ञात कोल वाहन हाइवा के चपेट में आने से हो गई। जबकि महिला की पोती फुलमती कुमारी 17 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गई। घायल का उपचार रेफरल अस्पताल सिमरिया में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य पथ से मालवाहक वाहनो का आवागमन रोक दिया। वहीं एसडीओ सन्नी राज, एसडीपीओ अजय कुमार केशरी, सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे, इंस्पेक्टर उमेश राम, थाना प्रभारी चंदन कुमार कैंप कर जाम हटाने में जुटे थे। गुस्साए लोग 13 घंटे बाद भी अपनी मांग को लेकर शव के साथ सडक पर डटे रहे। सड़क जाम रहने के कारण सिमरिया से मनातु तक लगभग 12 किलोमीटर सड़क के दोनो तरफ कोल वाहनो की लंबी कतारे लगी रही। बाद मे बीडीओ विनय कुमार और सीओ श्री दुबे के पहल पर ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा तत्काल घायल बच्ची के इलाज के लिए पचास हजार रुपए दिया गया। जबकि सरकारी प्रावधान के मुताबिक सभी सहयोग देने और कोल कंपनी द्वारा 26 मई तक दो लाख रूपया सहयोग देने की सहमति के बाद जाम हटाया गया और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया। वहीं अनुमंडल प्रशासन द्वारा दुर्घटनाओं के रोकथाम और समुचित मुआवजा को लेकर 30 मई के पहले कोल कंपनियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाने का भी निर्णय लिया गया।