हजारीबाग: पांचवें चरण में हजारीबाग लोकसभा का चुनाव आगामी 20 मई को होना है। चुनाव की नजदीकी समय को देखते हुए प्रत्याशी और उनके परिजनों ने चुनाव प्रचार में जान फूंकने का कार्य शुरू कर दिया है। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के परिवारजन उनके लिए स्टार प्रचारक बनकर कार्य कर रहें हैं। मनीष जायसवाल के लिए उनकी एकलौती पुत्री रिया जायसवाल उत्तर प्रदेश से हजारीबाग पहुंची है। गुरुवार को रिया जायसवाल ने अपने पिता के लिए अपने पुरखों की धरती बड़कागांव पहुंचकर वोट मांगा। रिया ने लोगों से कहा कि मेरे पिता नेता नहीं सेवक के रूप में समाज की सेवा करता हैं और उनके सेवा भावना का विस्तार विधायकी क्षेत्र से संसदीय क्षेत्र में हो इसलिए आगामी 20 मई को एवं के क्रम संख्या 2 पर बटन दबाकर कमल फूल छाप पर मतदान करें और उन्हें अपना सांसद एवं देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनाएं ।