
सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा 2024 में स्नेहा कुमारी 92.4 प्रतिशत के साथ बनी स्कूल टॉपर
न्यूज स्केल संवाददात
चतरा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं परीक्षा परिणाम में जिला मुख्यालय के दीभा स्थित इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय के भैया-बहनों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कक्षा दशम के परीक्षा परिणाम में स्नेहा कुमारी (पिता सतीश कुमार साव) 92.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय की टॉपर बनी। वो शुरू से ही मेधावी छात्रा रही और प्रत्येक कक्षा में प्रथम आती रही। वही उत्कर्ष तिवारी 90 प्रतिशत के साथ द्वितीय एवं 88.8 प्रतिशत अंक के साथ ऋतिक राज तृतीय स्थान पर रहे। जबकी दशम बोर्ड 2024 की परीक्षा में सभी भैया बहन उत्तीर्ण हुए। विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के संरक्षक डॉ. विजय अग्रवाल, अध्यक्ष संतन पाण्डेय, सचिव संजय सिन्हा व कोषाध्यक्ष मुकेश साह ने सभी भैया-बहनों के सफलतम परीक्षा परिणाम हेतु शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार सिंह, प्रभारी अयोध्या प्रसाद सिंह एवं परीक्षा प्रमुख पंकज पाण्डेय ने संयुक्त रूप से भैया-बहनों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा इसी प्रकार जीवन पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।