जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चुनाव चेतना कार्यक्रम का हुआ पूर्वाभ्यास, उपायुक्त ने कहा सभी मतदाता 20 मई को मतदान अवश्य करें, आपका एक वोट बहुत ही महत्वपूर्ण है
न्यूज स्केल संवाददात
चतरा। बुधवार प्रातः 06 बजे से 09 बजे तक जिला मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल स्टेडियम में स्वीप कार्यक्रम के तहत चुनाव चेतना कार्यक्रम निर्धारित है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने अधिकारियों संग किए जा रहे तैयारियों का जायजा लिया एवं पुर्वाभ्यास का अवलोकन किया। 4 चतरा लोकसभा में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले वासियों से चुनाव चेतना कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम में 300-200 फीट की लोग सहभागिता से कलाकृति बनाई जाएगी। साथ ही सेल्फी पोवाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। कार्यक्रम में 5000 से अधिक लोग शामिल होंगे तथा सभी को मतदाता शपथ भी दिलाई जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने एवं परिवार वोटिंग करने का आह्वान किया। जिले के सभी अधिकारी/कर्मी, सरकारी व गैर सरकारी संगठन, पत्रकार, प्रबुद्ध नागरिक को चुनाव चेतना कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक, नगर परिषद पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेणू रवि, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बडाईक, बीडीओ समेत अन्य को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी के साथ कर्मी उपस्थित थे।