ईडी दफ्तर से निकले मंत्री आलमगीर आलम, कहा जो पूछा बोल दिये

0
123

न्यूज स्केल डेस्क
रांची। झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मंगलवार को ईडी ने पूछताछ की। मंत्री से लगभग 9 घंटे तक पूछताछ की गई। प्रप्त जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान मंत्री के पीएस संजीव लाल को सामने बैठाकर रखा गया था। वहीं पूछताछ के बाद मंत्री रात में ईडी दफ्तर से बाहर निकलने के बाद मीडिया से सिर्फ इतना कहा कि जो पूछा था, बोल दिये। दुसरी ओर मंत्री के पीएस संजीव लाल की पत्नी रीता लाल भी मंगलवार को ईडी ऑफिस पहुंची थी। ज्ञात हो कि टेंडर कमीशन मामले में ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल, उसके नौकर समेत 6 ठिकानों पर बीते 6 मई 2024 को छापेमारी की थी। वहीं 7 मई को संजीव लाल के करीबियों के यहां छापे मारी की थी। जिसमें संजीव लाल के सहायक जहांगीर के यहां से करीब 35 करोड़ रुपए कैश जब्त किया था। उसके बाद ईडी ने संजीव लाल और उनके सहायक जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया था। दुसरी ओर तीद दिन पूर्व ईडी ने समन जारी कर ग्रामीण विकास मंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया था।