मतदाता जागरुक्ता अभियान को लेकर विहिप की जिला स्तरीय बैठक, संगठन मंत्री ने कहा राष्ट्रहित में हो सत प्रतिशत मतदान

0
75

मतदाता जागरुक्ता अभियान को लेकर विहिप की जिला स्तरीय बैठक, संगठन मंत्री ने कहा राष्ट्रहित में हो सत प्रतिशत मतदान

न्यूज स्केल संवाददात
चतरा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक मंगलवार को जिला मुख्यालय सिथत गोरक्षणी परिसर में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता परिषद के जिलाध्यक्ष भूनेंश्वर साव व संचालन जिला मंत्री सुधीर कुमार ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत मिलन केंद्र प्रमुख संजय चौबे, विभाग मंत्री अनूप यादव उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत संगठन मंत्री ने कहा कि राष्ट्रहित में सत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रखंडों व पंचायत स्तरों पर छोटी-छोटी टोलिया बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता करेंगे। साथ ही उन्होंने सीता नवमी पर चर्चा करते हुए कहा कि रामनवमी की तरह नारी शक्ति के आदर्श सीता माता के प्रकटोत्सव उत्सव को सीता नवमी के रूप में मनाने कि जरुरत है। यह कार्यक्रम 12 मई से 18 मई तक चल रहा है। जिसका नेतृत्व मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी कर रही हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ता लगेंगे। बैठक में मुख्य रूप से विहिप जिला उपाध्यक्ष तारकेश्वर गुप्ता, संतोष कुमार, जिला संयोजक अंकित पांडेय, इंद्रजीत कुमार ठाकुर, राकेश रंजन, गोलू बाबू, मनोज कुमार पांडेय, शुभम पाठक, सुरेंद्र पासवान, राजा कुमार, रोशन तिवारी, इटखोरी प्रखंड अध्यक्ष योगेश्वर साहू, पत्थलगडा प्रखंड अध्यक्ष कैलाश दांगी, सिमरिया प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार, टंडवा प्रखंड अध्यक्ष जीत गुप्ता, बचरा प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण मंडल, राजो साहू, सचिन श्रीवास्तव, राजू साहू, रविंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।