राजपूत समाज के लोगों ने भाजपा के समर्थन में चलाया जनसंपर्क
न्यूज स्केल संवाददात
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड में राजपूत समाज के लोगों ने मंगलवार को भाजपा के समर्थन में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अभियान में बड़ी संख्या में समाज के लोग वाहन के काफिलों से निकल कर प्रखंड के मंझगांवा, पचघारा, तिलरा, महूगाई, पिपरा समेत दर्जनों गांव में जोरदार जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। समाज के लोगों ने मतदाताओं से मुलाकात कर भाजपा के समर्थन में भारी मतदान करने की अपील की। समाज के लोगों का कहना था कि कुछ प्रतिद्वंदियों ने अफवाह फैला रखा था कि राजपूत समाज इस बार भाजपा को समर्थन नहीं कर रहा है। इस अफवाह को झूठा साबित करने के लिए समाज लगातार जनसंपर्क चलाएगा और मतदाताओं से भाजपा के समर्थन में वोट की अपील करेगा। उन्होंने बताया कि बुंदेल राजपूत समाज एकजुट है और पार्टी के समर्थन में निष्ठा भाव से पहले भी खडे थे इस बार भी मजबूती से खडे हैं। अभियान में मुखिया मनजीत सिंह, संजय कुमार सिंह, अशोक सिंह, अश्विनी कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अर्जुन सिंह, क्षत्रीय समाज के अध्यक्ष गोपाल सिंह, करनी सेना प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह, नित्यानंद सिंह, मिथिलेश सिंह, ब्रजेश सिंह आदि शामिल थे।