कोल वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पुरीतरह से हुवा क्षतिग्रस्त

0
81

कोल वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पुरीतरह से हुवा क्षतिग्रस्त

न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर दतुआ आहर के समीप सोमवार को कोल वाहन हाइवा अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। दुर्घटना होते ही मौके से चालक फरार हो गया। वहीं हाइवा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया गया की कोल वाहन केरेडडी (हजारीबाग) आम्रपाली से कोयला लोड कर गिद्धौर होते कटकमसांडी डंप करने जा रहा था। इसी क्रम में दतुआ आहर के समीप कोल वाहन अनियंत्रित हो कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। बताया जाता है तीखे मोड होने के कारण घटना घटी। कई बाइक भी दुर्घटना ग्रस्त हो चुका है। सूत्रों की माने तो कई कोल वाहन नाबालिक चालकों द्वारा चलाया जा रहा है। जिसके कारण भी कोल वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक रंजय सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।