भाजपा के चुनावी कार्यालय का मयूरहंड में विधायक ने किया उद्घाटन
न्यूज स्केल संवाददात
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मेडिकल के समीप सोमवार को भाजपा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन सिमरिया विधायक ने विधिवत फीता काटकर किया। कार्यालय उद्घाटन पर आजसू के केंद्रीय सदस्य सह लोकसभा प्रभारी सत्येंद्र जयसवाल के अलावा दर्जनो भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। उद्घाटन के पश्चात भाजपा व आजसू कार्यकर्ताओं के साथ विधायक श्री दास ने बैठक कर घर-घर जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताने के साथ भाजपा के पक्ष में मतदाताओं से मतदान करने की अपील करने की बात कही। मौके पर भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, समाजसेवी शिव कुमार सिंह, संजय सिंह, पूर्व उप प्रमुख भुनेश्वर साव, उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, मंडल अध्यक्ष महेंद्र नायक, भाजपा नेता अश्विनी सिंह, बसंत नारायण सिंह, योगेंद्र सिंह, राम दहिन सिंह, भोला प्रसाद सिंह, राजीव रंजन सिंह, बमशंकर सिंह, अच्युत सिंह, नरेश भुइयां, विकास सिंह, दिनेश सिंह आदि मौजूद थे।