राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति योजना 2024 के तहत 20 छात्र-छात्राओं का चयन

0
67

राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति योजना 2024 के तहत 20 छात्र-छात्राओं का चयन

न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय द्वारी के कक्षा आठ के 20 छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति योजना 2024 के तहत हुआ है। छात्रों के इस सफलता पर विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए चयनित छात्र छात्राओं को बधाई दिया है। चयनित अभ्यर्थियों में समर्पित गर्ग, आदर्श कुमार, यार्यन रजक, रोशन कुमार गुप्ता, पूजा कुमारी, उर्मिला कुमारी, विवेक कुमार, सौरभ कुमार, विक्की कुमार, ओमकार गुप्ता, शैली प्रिया, धीरज यादव, सुमन कुमार यादव, सूरज कुमार, अंकित कुमार प्रजापति, प्रिंस कुमार, आयुष कुमार यादव, बंटी कुमार दास, पीयूष यादव व अमित पासवान का नाम शामिल है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने छात्र-छात्राओं के सफलता का श्रेय सभी शिक्षकों, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सदस्यों को दिया है।