
न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा (चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र के लोंबाईया पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध मां भगवती मंदिर के पुजारियों व श्रद्धालुओं के सुविधा को लेकर विधायक मद से बना शैचालय 6 माह से उद्घाटन की बाट जोह रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरिया के भाजपा विधायक किसुन कुमार दास के मद से शौचालय निर्माण लगभग दो लाख रुपये की लागत से की गई है। शौचालय निर्माण की जिम्मेवारी लिखित रुप से भाजपा कार्यकर्ता संजय दांगी व कामेश्वर दांगी को दी गई थी। योजना एनआरईपी के देखरेख में संचालित है। सूत्रों की माने तो 6 माह पूर्व ही संबंधितों द्वारा शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए विधायक व एनआरईपी को सूचना दे दी गई। इसके बाबजूद जिस उद्देश्य से शैचालय का निर्माण हुआ उसे पूरा करने को लेकर ना ही विधायक के पास उद्घाटन के लिए समय है और ना ही विभाग द्वारा ही इसे चालु करने के लिए पहल की गई है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी के स्वछ भारत अभियान को मुह चिढ़ा रहा है विधायक किसुन कुमार दास के मद से बना शौचालय।