न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गावों में भाजपा के साथ आजसू कार्यकर्ताओं द्वारा जोर शोर से एनडीए गठबंधन प्रत्याशी को जिताने को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। रविवार को आजसू के केंद्रीय कार्य समिति सदस्य सह लोकसभा प्रभारी बमबम भगत उर्फ सतेन्द्र जायसवाल ने विभिन्न गावों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से मिलकर भाजपा के पक्ष में अपना बहुमूल्य वोट करने की अपील की। कहा आप सरकार के लिए ही नही देश हित के लिए मतदान करें। इस दौरान सिंघरवा, हुसिया, महुवरी, करमा, महेशा, मंझगावा आदि गांव का दौरा किया। जिसमें विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, समाजसेवी शिवकुमार सिंह, परमानंद सिंह समेत अन्य शामिल थे।