पीएम नरेंद्र मोदी के सिमरिया जनसभा को लेकर तैयारी जोरों पर, बीजेपी में बैठकों का दौर जारी
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड के मुरबे में 11 मई को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी चतरा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह और हजारीबाग प्रत्याशी मनीष जायसवाल के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए तैयारी प्रशासनिक व पार्टी द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। वहीं एसपीजी के निगरानी मे रातों-रात पंडाल के साथ हेलीपैड का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। सभा स्थल पर तीन हैली पेड बनाया गया है। वहीं पीएम के चुनावी सभा में अधिक से अधिक लोगों के लाने को लेकर बीजेपी के बैठकों का दौर जारी है। साथ ही कार्यकर्ता सभा स्थल के निर्माण और लोगो को न्योता देने मे जुट गये हैं। इस बार भाजपा पंचायत स्तर पर जिम्मेवारी देकर घर घर लोगो से मिलने मे जुटी है। एक ओर वोट करने तो दूसरी ओर सभा में आने के लिए भी न्योता दिया जा रहा है। वही सभा स्थल के घेराबंदी का कार्य जोर शोर से की जा रही है। एसपीजी के अधिकारी हर बिंदुओं पर अपनी पैनी निगाहें रखे हुए है। डीसी रमेश घोलप और एसपी विकास कुमार पांडेय जिला टीम के साथ कई बार स्थल का निरीक्षण कर कई निर्देश अंबंधितों को दिये हैं। गुरुवार को हेलीपैड का जांच हेलीकॉप्टर उतार कर किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चतरा, लातेहार, पलामू और हजारीबाग के भाजपा कार्यकर्ता लगे हुए हैं। चतरा लोक सभा के दो विधान सभा लातेहार और एक पलामू जिले में पडता है। जबकि चतरा जिला का एक पंचायत हजारीबाग लोक सभा में पडता है।