न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा(झारखंड)। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के चतरा लोकसभा प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि को न्यायालय से गिरफ्तारी के सातवें दिन राहत मिली। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने उन्हें गुरुवार को जमानत दिया। ज्ञात हो कि नामांकन के अंतिम दिन तीन मई को नामांकन करने समाहरणालय पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। नागमणि पर 2014 के आम चुनाव में आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज हैं। उस वक्त आजसू प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थे। वहीं दूसरी ओर नागमणि को जमानत मिलने से बसपा कार्यकर्ताओं व नागमणि के समर्थको में खुशी का माहोल है। जेल से निकलते ही दोपहर बाद नागमणि ने रोड़ शो कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयाश किया। रोड शो शहर में निकाला गया। लोकसभा प्रभारी चंद्रशेखर दास ने बताया कि नागमणि को राजनीतिक षडयंत्र के तहत जेल भेजा गया था।