कृषक व पशु सखी के साथ एफटीसी ने की बैठक, विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा
गिद्धौर(चतरा)। गुरुवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत जेएसएलपीएस के तहत संचालित छः घरवा सीएलएफ क्लस्टर ऑफिस में कृषक एवं पशु सखी के साथ एफटीसी अनिल प्रजापति ने रिव्यू मीटिंग किया। जहां विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर गांव में प्रचार प्रसार करने की बात कही गई। साथ ही बैठक में बीते माह किए कार्य की समीक्षा करते हुए कार्य योजना की जानकारी ली गई। मौके पर बकरी के टीकाकरण करने के लिए दवा का वितरण किया गया। इसके अलावे सभी कृषक एवं पशु सखी को एफपीओ में जल्द से जल्द सदस्यों को बढ़ाने एवं प्रत्येक कृषक एवं पशु सखी को 10 सदस्यों को जोड़ने की बात मई माह में कही गई। बरसात में लगने वाले धान, मक्का मड़ुवा, उरद व अरहर जैसे फसलों के डिमांड लेने की बात कही गई है। बैठक में सीसी सुनील कुमार, सुमित्रा देवी, एलएच सुमन वर्मा, बीआरपी विजय रजक, कृषक सखी नीलम कुमारी, सरस्वती कुमारी, अंजू देवी, मालती देवी, रेखा देवी, प्रतिमा देवी, अंगिरा देवी, पशु सखी अंशु कुमारी आदि बैठक में उपस्थित थी।