जेबीकेएसएस कार्यकर्ताओ की हुई बैठक, कहा तीन वर्षों से झारखंड बचाने के लिए जनता की आवाज की जा रही बुलंद

0
246

जेबीकेएसएस कार्यकर्ताओ की हुई बैठक, कहा तीन वर्षों से झारखंड बचाने के लिए जनता की आवाज की जा रही बुलंद

पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित चिरचिरौना बागी में जेबीकेएसएस कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता सक्रिय सदस्य शशि भूषण प्रसाद ने की। जिसमें बैतोर मुख्य अतिथि चतरा लोकसभा क्षेत्र से जेबीकेएसएस प्रत्याशी दीपक कुमार गुप्ता व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार शामिल हुए। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी बूथों पर कमेटी विस्तार करने को लेकर जिलाध्यक्ष ने सभी को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि दो दिनों के अंदर कमेटी विस्तार करलें। वहीं प्रत्याशी श्री गुप्ता ने कहा कि बड़े नेताओं की बात ही कुछ और है, किन्तु हम सभी जमीनी स्तर के लोग हैं, इसलिए हम जमीनी स्तर की लड़ाई लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे। आप सभी महज 13 दिन-रात जाग कर जानता के पास अपने जयराम महतो के लक्ष्य को बताएं और पक्ष में मतदान करने की अपील करें। उन्होंने आगे कहा कि चतरा लोकसभा की जनता अपना आशीर्वाद देती है तो समर्पित भाव से अपनी माटी की सेवा कर रहे हैं और करते रहेंगे। श्री गुप्ता ने आगे कहा कि जिस तरह पिछले तीन वर्षों से झारखंड बचाने के लिए हम लोगों ने जनता की आवाज बुलंद की है आगे भी सड़क से सदन तक झारखंडियों की हित में आवाज बुलंद करते रहेंगे, चाहे कोई भी बाधाएं आ जाए उसे भी पार कर चलते रहेंगे। कहा इस बार चतरा लोकसभा क्षेत्र के लोग परिवर्तन कर दिखाएंगे। इस दौरान विस्थापन नीति, स्थानीय नीति, रोजगार नीति पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में रवि कुमार, रुपलाल प्रसाद, राजकुमार राणा, राजू कुमार, मोहम्मद जमाल मियां, संतोष यादव, लोचन साव, चंद्रदेव प्रसाद, विजय दांगी, मो. सरफराज, मो. कौशल आदि मौजूद थे।