न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में चतरा लोकसभा में मतदान होना है, ऐसे में मैदान में उतरे 22 उम्मीदवारों में चुनाव जीतने का जुनून सर चढ़कर बोल रहा है। हर कोई बाजी मार लेने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और दावे भी कर रहे हैं। जबकी जीत के कामियाबी का रास्ता मतदाताता तय करेंगे। इसके बाबजूद हर उम्मीदवार अपनी जीत पक्की बताने में जुटे हैं। वहीं चतरा से निर्दलीय उम्मीदवार प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञय डॉ. अभिषेक कुमार सिंह ने चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोग आगामी 20 मई को अपने बच्चों की भविष्य के लिए मतदान करें। मैं किसी पार्टी का एजेंट या दलाल नहीं हूं। मैं भगवान को खुश करने के लिए लोगों की सेवा करना चाहता हूं। चतरा लोकसभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है। आजादी के बाद से यहां की समस्याएं विकराल रूप धारण कर ली है। यहां के जनप्रतिनिधि क्षेत्र की खनिज संपदा पर नज़र गड़ाए हुए हैं। लेकिन मैं क्षेत्र की समस्याओं को देख रहा हूं और इसे दुर करने के लिए चुनाव मैदान में हूं। आगे कहा कि मैं डॉक्टर हूं बीमारियों का इलाज करना जानता हूं। फिलहाल अशांत और असभ्य समाज बना हुआ है। स्वास्थ्य, शिक्षा व बेरोजगारी की समस्याओं से यहां के लोग त्रस्त हैं। राष्ट्रीय राजनीतिक दलों में एक तरफ एनडीए के भाजपा प्रतियाशी दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रतियाशी को हराकर सांसद बनना मेरे लिए सौभाग्य होगा। चुनाव जीतने के बाद एक आध्यात्मिक राजनीतिक पार्टी का बनाऊंगा। जिसका उद्देश्य धर्म जाति से उपर उठकर मानव जाति को नई दिशा प्रदान करना होगा। इस कार्य में डॉक्टर सिंह का सहयोग पत्नी डॉक्टर मीनाक्षी सिंह भी कर रही हैं। यही नही दिन रात क्षेत्र के लोगों से मिलकर क्षेत्र के विकास व बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट करने की अपील कर रही हैं।