जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की अभ्यार्थियों संग बैठक, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के महत्वपूर्ण बिन्दुओं से सभी को कराया अवगत, दी गई कई महत्वपूर्ण जानकारी

0
94

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की अभ्यार्थियों संग बैठक, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के महत्वपूर्ण बिन्दुओं से सभी को कराया अवगत, दी गई कई महत्वपूर्ण जानकारी

चतरा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित महत्वपूर्ण बिन्दुओं के संदर्भ में अभ्यर्थियों की बैठक समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मंगलवार को हुई। जिसमें विशेष रुप से मतदान केन्द्रों के रिलोकेशन से संबंधित जानकारी दी गई। उपायुक्त ने इस दौरान सभी को बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान 31 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिसमें स्क्रूटनी में 08 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र में त्रृटिपूर्ण रहने के कारण अस्वीकृत किया गया। वहीं नाम वापसी पर 6 मई को एक निर्दलीय उम्मीदवार जय प्रकाश सिंह भोगता ने अपना नामांकन वापस लिया और शेष 22 उम्मीदवार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग के नियमों का अक्षरशः पालन करने की बात कही गई। साथ ही कहा सभी प्रत्याशियों को गाईडलाइन से संबंधित पुस्तिका भी उपलब्ध करा दी गई है। इसमें निर्वाचन आयोग के सभी नियमों का उल्लेख किया गया हैं। किसी भी सुरत में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसका खास ख्याल रखा जाय। जिला अग्रणी प्रबंधक को सभी प्रत्याशियों का नया खाता खोलने में सहयोग करने का निर्देश दिया। आगे बताया गया कि जिले में 09, 14 एवं 18 मई को लेखा व्यय पुस्तिका का मिलान व्यय प्रेक्षक के समक्ष किया जाएगा। किसी भी सभा का आयोजन, रैली आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यक्रम के 48 घंटे पूर्व सूविधा ऐप पर ऑनलाईन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही बताया गया कि इस बार वैसे मतदाता जिनकी उम्र 85 वर्ष से उपर है और केन्द्र पर पहुंचने में असक्षम है, वैसे 40 प्रतिशत से उपर दिव्यांग हैं उनके लिए होम वोटिंग सुविधा की भी व्यवस्था की गई है। इस कार्य हेतु बूथ स्तर के पदाधिकारी के द्वारा डोर टू डोर जाकर फार्म 12 भी भरा लिया गया है। होम वोटिंग दो चरण में होगा प्रथम चरण 09 मई से 14 मई तक एवं दूसरा चरण 16 मई से 17 मई तक। वैसे मतदान पदाधिकारी, कर्मी, पुलिस पदाधिकारी, बीएलओ जो मतदान की तिथि को मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त रहेंगे, वैसे बीएलओ जिनकी प्रतिनियुक्ति उनके मतदान सूची में वर्णित पोलिंग बूथ के भिन्न दूसरे बूथ परिसर में होगी वैसे मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से विभिन्न तिथियों में मतदान करवाया जाएगा। आगे उन्होने बताया कि पोलिंग पार्टी का डिस्पैच एवं प्राप्ति तथा मतगणना का सम्पूर्ण कार्य चतरा कॉलेज से किया जाएगा। साथ ही बताया कि चतरा के वैसे बूथ जहां के मतदाताओं को 12-13 किमी की दूरी तय कर जाना पड़ता है वैसे तीन मतदान केन्द्रों के रिलोकेशन के लिए निर्वाचन आयोग रांची को भेजा गया है। इस पर सभी उम्मीदवारों नें अपनी सहमति जताई। बैठक में उपस्थित पांकी विधान सभा से आई अनुमण्डल पदाधिकारी ने भी जानकारी दिया कि 09 बूथ केन्द्रों को भी चिन्हित कर रिलोकेशन के लिए निर्वाचन आयोग रांची को भेजा गया है।