लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर उपायुक्त ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कुल 23 उम्मीदवारों में से 01 ने अपना नामांकन लिया वापस, शेष 22 लड़ेगे चुनाव

0
211

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर उपायुक्त ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कुल 23 उम्मीदवारों में से 01 ने अपना नामांकन लिया वापस, शेष 22 लड़ेगे चुनाव

चतरा। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को नामांकन से संबंधित जानकारी दी। उपायुक्त ने पत्रकारों को बताया कि 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी के होने के पश्चात 03 मई तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की तिथि निर्धारित थी। जिसमें कुल 31 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया था। जिसमें 04 मई को स्क्रूटनी की तिथि निर्धारित थी जिसमें कुल 08 उम्मीदवारों का निर्देशन पत्र में त्रुटिपूर्ण रहने के कारण नाम पत्र अस्वीकृत किया गया। वहीं नाम वापसी की पर जय प्रकाश सिंह भोगता, पिता महेन्द्र सिंह भोगता, ग्राम तिलैया, पोस्ट द्वारी, थाना गिद्धौर, जिला चतरा निर्दलीय ने अपना नामांकन वापस लिया। साथ ही शेष 22 उम्मीदवार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। आगे बताया कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी में काली चरण सिंह भारतीय जनता पार्टी, कृष्णानन्द त्रिपाठी इंडियन नेशनल कांग्रेस, नागमणि बहुजन समाज पार्टी से उम्मीदवार हैं। पंजीकृत राजनैतिक दलों के सदस्य (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों अतिरिक्त) अर्जुन कुमार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, कर्मलाल उरांव पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), कामदेव डिहो राण राष्ट्रीय जन उत्कर्ष पार्टी, दर्शन गंझू झारखण्ड पार्टी, दुलेश्वर साव भारतीय जवान किसान पार्टी, विमल लकड़ा आंबेडरकराईट पार्टी ऑफ इंडिया, महेश बांडो बहुजन मुक्ति पार्टी, लव कुमार पंडित भागीदारी पार्टी, संजय कुमार स्नेही लोकहित अधिकार पार्टी, सुमित कुमार यादव समता पार्टी से हैं। जबकी अर्जुन प्रजापती, मो. अबुजर खां, डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, चंदन कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, योगेश कुमार सिंह, विक्रांत कुमार सिंह, श्रीराम सिंह निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हैं। उपायुक्त ने सभी पत्रकार बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि 7 मई के संध्या 6 बजे से 8 बजे रात्रि तक सोशल मीडिया पर कैंपेन चलेगा आप सभी इस कैंपेन में भाग लें, इस बार हर एक मतदाता इलेक्शन एंबेसडर हैं अपने जानने वाले  लोगों को भी इस कैंपेन में भाग लेने की अपील की। इस कैंपेन का उद्देश्य सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करना है। प्रेस कॉन्फ्रेस में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पाण्डेय, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मण्डल, अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, एसडीओ चतरा सुरेन्द्र उरांव, उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी शकील अहमद समेत प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।