अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी मतदान के बाद लोगों से मिले, कहा मैं यहां हमेशा मतदान करता हूं

0
147

न्यूज स्केल डेस्क
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद स्थित निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को मतदान किया। मतदान करने के बाद पीएम मोदी ने देशवासियों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि निशान हायर सेकंडरी स्कूल में मैं यहां हमेशा मतदान करता हूं। अमित शाह यहां के उम्मीदवार हैं और मैं कल रात को ही आंध्रप्रदेश से आया हूं। गुजरात में हूं और एमपी, महाराष्ट्र, तेलंगाना जाना है। मैं गुजरात और देश के मतदाताओं से आह्वान करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। मैं चुनाव आयोग, पुलिस प्रशासन का भी अभिनंदन करता हूं।

https://x.com/ANI/status/1787667789634801757

पीएम मोदी ने कहा भारत की चुनाव प्रक्रिया दुनिया के लिए मिसाल

पीएम मोदी ने कहा कि इलेक्शन कमीशन ने चुनाव में टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग किया है। भारत की चुनाव प्रक्रिया और मैनेजमेंट दुनिया के लोकतंत्र के लिए एक सशक्त उदाहरण है। पीएम मोदी ने सुचारू चुनाव प्रक्रिया के लिए चुनाव आयोग का अभिनंदन भी किया। साथ ही वोटिंग के लिए अपील करते हुए कहा कि देश वासियों से यही अपील है कि भारी मात्रा में मतदान करें। लोकतंत्र के पर्व को मनाएं, सभी को शुभकामनाएं।