विद्यालयों में अभिभावकों को दिलाई गई मतदाता प्रतिज्ञा शपथ
प्रतापपुर (चतरा)। लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव जिले में 20 मई को होना है। ऐसे में लोग चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और शत प्रतिशत मतदान हो। इसके लिए विशेष रुप से जिला प्रशासन द्वारा जागरुक्ता अभियान विभिन्न स्तर पर गांव व कस्बों में चलाए जा रह हैं। ऐसे में सरकारी निर्देश पर सोमवार को प्रतापपुर प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों व बच्चों के माता-पिता की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें सभी को मतदान और उनके अधिकार के बारे बताया गया और हर व्यक्ति को भय मुक्त होकर, किसी के भी प्रलोभन में नहीं आकर अपना मत 20 मई को अपने-अपने बूथों पर जाकर वोट के रुप में देने और अपने परिजनों मित्रों को प्रेरित करने की बात कही गई। साथ ही प्रखंड के लगभग सभी विद्यालयों में मतदाता प्रतिज्ञा की भी शपथ दिलाई गई। बैठक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बीपीओ अजय कुमार एवं संकुल के मोहम्मद नेहाल अख्तर के द्वारा मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई। वार्डन शिक्षिका सुषमा कुमारी द्वारा विद्यालय में अनेक गतिविधियों की जानकारी दी गई साथ ही वर्ग नवम एवं 11 वीं में नामांकन के लिए भी अभिभावकों को प्रचार प्रसार हेतु प्रेरित किया गया। मौके पर विभाग से अंशु माला भी उपस्थित थीं। उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकों को मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ प्रधानाचार्य अवध ठाकुर एवं कुंजेश्वर यादव ने, प्लस 2 उच्च विद्यालय प्रतापपुर में प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दुबे और मध्य विद्यालय प्रतापपुर में प्रखंड साधन सेवी निहाल अख्तर एवं प्रधानाचार्य धीरज कुमार ने मतदाता प्रतिज्ञा शपथ दिलाई।