बाइक दुर्घटनाग्रस्त, तीन युवक घायल, एक गंभीर
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के जपुआ बिरहोर कॉलोनी के समीप सोमवार को बाइक दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए। जबकि एक युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जाता है कि नशे में धुत तीनों युवक बाइक से हजारीबाग की ओर से गिद्धौर आ रहे थे। तभी बिरहोर कॉलोनी के समीप तीखे मोड़ में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायल युवकों में लोवागड़ा निवासी बुधन भुइयां का पुत्र ननकु भारती, सुकर भुइयां का पुत्र बबलू भारती व माथुर भुइयां का पुत्र राजेश भारती शामिल है। राजेश कि स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक रंजय सिंह व सुनील कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया।