
सुंदूरवर्ती क्षेत्र के बूथों का चुनाव ऑबर्जवर, एसडीपीओ व बीडीओ ने किया निरीक्षण
पत्थलगड़ा(चतरा)। सोमवार को पत्थलगड़ा प्रखंड के सुदूरवर्ती मेराल पंचायत के विभिन्न बूथों का पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। एसडीपीओ अजय कुमार केशरी, ऑबर्जवर, बीडीओ राहुल देव व थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी आदि ने मेराल पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरकॉल व उच्च विद्यालय खेरा आदि बूथों में पहुंचकर भौतिक रूप से निरीक्षण करते हुए उपलब्ध मूलभूत सुविधा जैसे अवसान, बिजली, पानी एवं शौचालय आदि का आकलन किया। थाना प्रभारी श्री चौधरी ने निरीक्षण से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव से पहले सभी मतदाता केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही पदाधिकारियों ने संबंधित केंद्र के बीएलओ व प्रधानाध्यापकों को कई अवश्यक दिशा निर्देश मूलभूत सुविधाओं को लेकर दिए। निरीक्षण में स्थानिय मुखिया व प्रतिनिधि आदि शामिल थे।