जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन, मतदान को लेकर किया गया जागरुक

0
144

जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन, मतदान को लेकर किया गया जागरुक

टंडवा (चतरा)। मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिला प्रशासन के निर्देशानुसार टंडवा प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी मान्यता व सहायता प्राप्त स्कूलों में सोमवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सभी अभिभावक विशेष तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान 20 मई को निष्पक्ष, निर्भिक व निर्लाेभ होकर मतदान करने का सभी ने संकल्प लिया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेरनदाग में प्रधानाध्यापक विकास पांडेय ने विद्यार्थियों के अभिभावकों, शिक्षकों को कर्तव्य निष्ठा के शपथ दिलाये। इसके साथ हीं उम. विद्यालय किसुनपुर, सिसई, खद्धैया, टंडवा समेत अन्य स्कूलों में भी आयोजित संगोष्ठी में मतदान जागरूकता संदेश को शिक्षकों द्वारा बताया गया। अभिभावकों व शिक्षकों ने विद्यालय तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अपने-अपने विचारों को भी साझा किये।