न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव
चौपारण : जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे सभी पार्टियो ने भी अपने प्रत्याशियों के पक्ष में ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल के पक्ष में बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने प्रखंड के विभिन्न गांवो का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान श्री अकेला प्रखंड के पंचायत गोविंदपुर के ग्राम लाराही एवं पंचायत डेबो के ग्राम पिपराडीह में आमजनों से मुलाकात कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। मौके पर ग्रामीणों ने विधायक श्री अकेला का जोरदार स्वागत किया। साथ ही सबों ने एक स्वर में विधायक श्री अकेला के साथ चलने का भरोसा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक श्री अकेला के प्रयास से क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा है। साथ ही कई विकास के काम भी हुए हैं।