उग्रवादियों के मंसूबे पर पुलिस ने फेरा पानी, सर्च ऑपरेशन टीम ने 11 आईडी बम किया बरामद

0
136

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/कुंदा। पुलिस और सीआरपीएफ 190वीं बटालियन ने संयुक्त रुप से जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अति उग्रवाद प्रभावित कुशमाहा जंगल से 11 आईडी बम किया बरामद कर उग्रवादियों के नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया है। उक्त बम से उग्रवादियों का मनसुबा पुलिस बल को क्षति पहुंचना था। बरामद हर बम का वजन एक-एक किलो बताया गया। वहीं बम विरोधक दस्ता ने बरामद बम को जंगल में ही विनष्ट कर दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार उग्रवादी संगठन लोकसभा चुनाव में पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बम प्लांट किया गया था। जबकी समय रहते इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय और सीआरपीएफ कमांडेंट मनोज कुमार को मिली और सर्च आपरेशन के लिए संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिसका नेतृत्व सीआरपीएफ 190वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट मनीष कुमार कर रहे थे। जवानों ने पूरी सावधानी के साथ प्लांट किए गए सभी बमों का कर मौके पर ही विनष्ट कर दिया। पुलिस की सक्रियता के कारण उग्रवादियों की गतिविधि पिछले कई महीनों से क्षेत्र में शिथिल पड़ी हुई थी। लेकिन चुनाव को देखते हुए उग्रवादी अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए इस प्रकार का षड़यंत्र रच रहे हैं।