
न्यूज स्केल विशेष संवाददात
चतरा। चतरा लोकसभा के चुनाव में नामांकन के छठे व अंतिम दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व सांसद नागमणी अपनी पत्नी का नामांकन कराने समाहरणालय के पीछे गेट से पहुंचे थे। वहीं नामांकन के उपरांत अपने समर्थकों और पत्नी के साथ बिल्डिंग से नीचे उतरे, तभी पहले से मौजूद सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने 2014 के लोकसभा चुनाव में आचार संहिता उलंघन मामले में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान समर्थक और प्रस्तावक पुलिस समझाने का प्रयास किया, पर पुलिस किसी की नहीं सुनी और कानून को अपना काम करने दो की बात कह कर पूर्व केंद्रिय मंत्री को अपनी गाड़ी में बैठा कर ले गई। गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस का कहना है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उन पर आचार संहिता उलंघन का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। सूत्रों की माने तो पुलिस विगत दो दिनों से पूर्व केंद्रिय मंत्री की तलाश कर रही थी। वहीं गिरफ्तारी के बाद नागमणि ने मीडिया से कहा कि मैं लगातार लोकसभा क्षेत्र में घुम रहा हूं और नगवां स्थित अपने आवास में रह रहा हूं। परंतु आज तक न नोटिस दिया गया और ना ही इश्तेहार चिपकाया गया। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा की मैं अमर शहीद जगदेव प्रसाद का पुत्र हूं। उन्होंने नारा दिया था की दस का शासन नब्बे पर नही चलेगा नहीं चलेगा। सौ में नब्बे शोषित है नब्बे भाग हमारा है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों पर षडयंत्र का आरोप लगाया है। वहीं बसपा प्रत्याशी व उनकी पत्नी सुचित्रा सिन्हा ने सरकार को इस मामले में दोषी ठहराते हुए कहा है कि मेरे जीत के भय से भाजपा और कांग्रेस घबरा गई है। लेकिन हमलोग संघर्ष करने वाले हैं, मैं भी नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी है। वहीं समर्थकों ने नारा लगाया कि जेल का ताला टूटेगा नागामिन भैय्या छूटेगा। नामांकन के क्रम में हाजी औरगजेब आलम उर्फ राजू, मोमीन कॉन्फ्रेंस के जिलाध्यक्ष हाजी जैनुल आबेदीन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।