पुलिस अधीक्षक ने किया गिद्धौर थाने का औचक निरीक्षण, दिए कई अवश्यक दिशा निर्देश

0
127

न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर(चतरा)। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने शुक्रवार को गिद्धौर थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए चुनाव संपन्न होने तक क्षेत्र में गश्ती तेज करने के साथ जगह-जगह पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। जबकि मतदान केंद्र, क्लस्टर के साथ सीएपीएफ सेक्टर की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विस्तृत जानकारी लेते हुए मतदान केंद्र के साथ कलस्टर व सीएपीएफ सेंटर पर शौचालय, पेयजल, छायादार शेड, बिजली, आवागमन सहित अन्य व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर दिशा निर्देश दिए। इसके अलावे लंबीत मामलों का निष्पादन जल्द करने के साथ लंबे समय से फरार आरोपियों के गिरफ्तारी आदि को लेकर भी अवश्यक दिशा निर्देष थाना प्रभारी व संबंधित पदाधिकारियों को दिए। इस दौरान थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।