
न्यूज स्केल संवाददात
चतरा। 04 चतरा लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के छठे दिन 11 उम्मीदवारों ने उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रमेश घोलप के समक्ष समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन पत्र पूर्व केंद्रिय मंत्री नागमनी की पत्नी सुचित्रा सिन्हा ने बहुजन समाज पार्टी से, अर्जुन प्रजापति निर्दलीय, नब्बू भुइयां निर्दलीय, अमित कुमार सिंह निर्दलीय, आशेष सिंह निर्दलीय, दुलेश्वर साव निर्दलीय, रामलखन प्रजापति निर्दलीय, राजेश कुमार सिंह निर्दलीय, अनुज कुमार निर्दलीय, उमेश गंझू, विक्रांत कुमार सिंह निर्दलीय से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। इस तरह से नामांकन प्रक्रिया के छट्ठे दिन तक कुल 31 उम्मीदवारों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। जबकी कुल 35 नामंकन प्रपत्रों की बिक्री हुई।