डीएसडी महाविद्यालय पत्थलगड़ा के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन, 119 में 84 प्रथम श्रेणी से हुवे उत्तीर्ण, देखें सूची…

0
184

न्यूज स्केल संवाददात
चतरा/पत्थलगड़ा। डीएसडी महाविद्यालय पत्थलगड़ा के विद्यार्थियों ने झारखंड इंटरमिडियेट 2024 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। महाविद्यालय से परीक्षा देने वाले 119 में 84 ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुवे हैं। वहीं इंटर साइंस से चंद्रकांत 415 अंक लाकर बना प्रखंड टॉपर, तो आर्टस में सीखा कुमारी 397 अंक लाकर कॉलेज टॉपर बनी। चंद्रकांत प्रखंड के बरवाडीह निवासी अरूण दांगी का पुत्र है और सीखा कुमारी कुब्बा निवासी सत्यनारायण दांगी की पुत्री है। वहीं प्रथम श्रेणी से बेहतर अंक चंद्रकांत और सीखा के अलावे पंकज कुमार(आर्ट्स)387, क्षितिज शर्मा(साइंस)384, अंकित कुमार 383, प्रिंस कुमार 381, रेखा कुमारी 379, संगीता कुमारी 374, सौरभ सुमन 368, मुस्कान कुमारी 365, नैनतारा कुमारी 365, नंदनी कुमारी 364, दिलचंद कुमार 363, विवेक कुमार 359, गौतम कुमार 359, सोनिका कुमारी 359, नीरज यादव 357, आस्था कुमारी 356, अमरदीप कुमार 354, चिराग कुमार 354, दयानंद कुमार 354, अनिकेत सौरभ 353, सलोनी कुमारी 351, आकाश कुमार 351, मुंद्रिका कुमारी 345, सोनिका कुमारी 345, अंजली कुमारी 342, मधु केशरी 339, फैज अहमद 339, काजल कुमारी 335, राधा कुमारी 334, रितिक कुमार 334, शुभम कुमार 333, रोशन कुमार 332, अंकित गुप्ता 331, आशीष कुमार 331, पूजा कुमारी 330, अमीषा कुमारी 329, रोहित कुमार 329, रोहित कुमार 328, मनीषा कुमारी 324, मो.दिलशाद 324, मो. शाहवाज 322, रिशा रानी 322, सर्वेश कुमार 320, मंजू कुमारी 319, विक्की कुमार 317, स्नेहा कुमारी 317, राजा कुमार 316, संदीप कुमार 315, मिथुन कुमार 314, यशवर्द्धित गौतम 313, रितेश दांगी 313, अमित कुमार 313, नितु कुमारी 312, नीरज यादव 310, रवि कुमार 309, रोशन कुमार 308, रोहित कुमार 309 अंक, रानी कुमार 309, संगम कुमार 309, रिंकेश कुमार 308, रोशन कुमार 307, संतोष कुमार 307, शिवनंदन राणा 307, नीतीश कुमार 306, पंकज कुमार 305, सोनू कुमार 304, अंकित कुमार 304, सुमित कुमार 303, अनुज कुमार 303, छोटी कुमारी 303, महेंद्र कुमार 301, सोनाली कुमारी 300, चंचला कुमारी 301, सुनील कुमार 301, कुंदन कुमार 302, अनिल कुमार 302, मंशु कुमार 300, ललिता कुमारी 300, दीप्ति जिओ 300, अनूप ठाकुर 300, अस्मिता कुमारी 300 व रवि कुमार 300 अंक प्राप्त किया है। कालेज प्राचार्य सिकंदर कुमार ने विद्यार्थियों के इस बेहतर प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही कहा की इस बेहतर प्रदर्शन में कॉलेज के सभी शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। सभी के सहयोग से ही महविद्यालय का प्रदर्शन बेहतर रहा। साथ ही कहा की इंटर आर्टस, साइंस और बीए में नामांकन जारी है।