झारखण्ड/गुमला -एनडीए के आजसू नेताओं एवं भाजपा सांसद सुदर्शन भगत ने चुनावी कार्यालय में संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लोहरदगा प्रत्याशी समीर उरांव को विजय दिलाने के लिए गठबंधन का धर्म निभाते हुए कहा कि आगामी माह 13 मई को लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाताओं द्वारा ईवीएम में लोकतंत्र के महापर्व पर मत डालेंगे इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत, आजसू नेत्री नीरू शांति भगत , निर्मला भगत सहित लोकसभा प्रभारी भाजपा के मनोज सिंह जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद साहू ने कहा कि झारखंड राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन अच्छे तरीके से तालमेल के साथ राजनीतिक रूप से जुड़े हुए हैं और मिलकर झारखण्ड राज्य के लिए यहां की जनता की जन समस्याओं को लेकर या फिर सत्ता में रहकर जन कल्याण और विकास की गति को बढ़ाते हुए चले हैं अभी वर्तमान में लोकसभा चुनाव 2024 में आजसू पार्टी एवं भाजपा दोनों पक्षों के द्वारा मिलकर अपने अपने कार्यकताओं को लोकसभा के सभी 14 सीटों पर एनडीए गठबंधन को विजय दिलाने के लिए संकल्पित है हमारे कार्यकर्ता और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ देश की जनता खड़ी है उनके द्वारा गरीबों किसानों मजदूरों एवं सबका साथ सबका विकास के साथ निरंतर भारत आगे बढ़ रहा है और अबकी बार फिर से देश में एनडीए सरकार को 400 पार का नारा है वह सच दिखाई देगा क्योंकि देश में नरेंद्र मोदीजी के कार्य को जनता भली-भांति जानते हैं और जनता एनडीए सरकार को फिर सत्ता में देखना चाहती है।