Mayurhand/Chatra: बीना हेलमेट बाइक चलाना पड़ेगा भारी, पुलिस चला रही जागरुकता अभियान

0
444

बीना हेलमेट बाइक चलाना पड़ेगा भारी, पुलिस चला रही जागरुकता अभियान

मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र में अब बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चलाना और पिछे बैठना अब लोगों को भारी पड़ेगा। जिला प्रशासन के आदेशानुसार सोमवार को मंझगावा चौक में एएसआई एसके ठाकुर के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसमें बगैर हेलमेट के पकड़े गए मोटरसाइकिल चालकों को आगे से बिना हेलमेट बाइक नहीं चलाने का निर्देश दिया गया। प्रशासन द्वारा बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चालकों को फुल भेंट कर अभी जागरुक किया जा रहा और सड़क दुर्घटना के बाद होने वाले अनहोनी से अवगत कराया जा रहा है।