पत्थलगड़ा प्रमुख के विरुद्ध बीडीओ ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की कराई प्राथमिकी, पत्थलगड़ा प्रमुख ने दो दिन पूर्व कर्मियों की काटी थी हाजरी
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय में बीते शनिवार को प्रमुख मनीषा कुमारी के द्वारा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण कर कई कर्मियों का हाजिरी काटने के मामले ने दुसरा मोड़ ले लिया है। सभी कर्मियों के द्वारा बीडीओ सह सीओ मोनी कुमारी इस बाबत शिकायत करने पर बीडीओ ने संज्ञान लेते हुए सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व सरकारी कर्मियों के उपस्थिति पंजी में हाजरी काटने को लेकर स्थानिय थाने में प्राथमिकी के लिए लिखित आवेदन दिया है।
इस संबंध में बीडीओ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रमुख द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई एवं सरकारी रजिस्टर में छेड़छाड़ किया गया है जो एक प्रतिनिधि के क्षेत्राधिकार में नहीं है, इतना ही नहीं इससे सभी कर्मी दिन भर घबराएं रहे। बताते चलें की जिस रजिस्टर में छेड़छाड़ किया गया है उसे सील कर दिया गया है। हालांकी प्रमुख ने इस संबंध में कहा है कि मेरे द्वारा सरकारी कार्य में किसी प्रकार से बाधा नही पहुंचाया गया है।