बाराती बस ने महिला को रौंदा, मौके पर ही हुई मौत, ग्रामीणों ने बस को शीला ओपी को सौंपा

0
194

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/सिमरिया। चतरा में तेज रफ्तार का कहर जारी है। सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरी गांव के समीप एक बाराती बस के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान राधा देवी पति लूटन यादव के रूप में की गई। बताया जाता है कि गांव में एक बारात आई हुई थी। उसी घर से खाना खाकर राधा देवी लौट रही थी। इसी क्रम में एक दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में बाराती गाड़ी उसे रौंदते हुवे पार हो गई। हालांकि ग्रामीणों ने पीछा कर बाराती गाड़ी को पकड़ लिया और उसे शिला ओपी को सौंप दिया। सिमरिया थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेजने के साथ आगे की कार्रवाई कर रही है।