
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। अनियंत्रित यात्री बस ने बुधवार को चतरा-गया मुख्य मार्ग स्थित भगवनियां गांव के समीप छह वर्षीय मासूम बच्ची को रौंदा दिया। जिससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चतरा-रांची मुख्य मार्ग को परिजन को आर्थिक मुवावजा देने और दोषी वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर जाम कर दिया। तीन घंटे जाम लगे रहने के बाद जब घटना की जानकारी सदर थाना और अंचलाधिकारी अनिल कुमार को मिली तो सभी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करावाकर जाम हटवाया। उसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेते हुवे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने खदेड़कर बस को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पकड़ा गया राजधानी बस चतरा से रांची चलती है।